चीनी तारों ने रोकी Dream11 की BCCI के साथ लंबी उड़ान !
IPL-2020 की नई टाइटल प्रायोजक गेमिंग कंपनी Dream11 की बीसीसीआई के साथ पारी शुरू होते ही अटकने लगी है।
बीसीसीआई के साथ तीन सालों के लिए करार करने की इच्छुक कंपनी को बोर्ड ने सिर्फ 2020 आईपीएल तक ही सीमिति कर दिया है। बोर्ड का कहना है कि Dream11 ने 2021 तथा 2022 के लिए बोली कम लगाई है। इसलिए सिर्फ इस बार का ही टाइटल प्रायोजक उसे बनाया गया है। लेकिन अंदरखाने सूत्रों का कहना है कि Dream11 के भी Chinese Companies से जुड़े तारों ने उसके बीसीसीआई के साथ के सफर को छोटा कर दिया है।
सूत्रों का कहना है कि Chinese Companies के विरोध के कारण ही बीसीसीआई को चीनी कंपनी VIVO को अलविदा कहना पड़ा। इसके बाद नए प्रायोजक की तलाश की गई। जिसमें Dream11 ने सबको पीछे छोड़ दिया। लेकिन बाद में सामने आया कि Dream11 में भी दो चाइनीज कंपनियों का निवेश है। इसके बाद से ही चर्चाओं का दौर शुरू हो गया कि जब BCCI को चीनी कंपनियों से ही जुड़ना था तो वीवो को हटाया ही क्यों।
हालांकि BCCI सूत्र अलग ही कहानी सामने रख रहे हैं। उनका कहना है कि ड्रीम11 को इस सत्र के लिए ही प्रायोजन के अधिकार सौंपे गए हैं। अलगर अगले साल से VIVO वापस जुड़ना चाहेगी तो उसे ही प्राथमिकता मिलेगी। लेकिन सवाल यह है कि क्या अगले साल तक चीनी कंपनियों के विरोध का माहौल ठंडा हो जाएगा।